नमस्कार दोस्तों, कल 21 अप्रैल 2021 को आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुआ जो कि काफी रोमांचक मुकाबला था। पहला मुकाबला हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर हुआ था। चेपक स्टेडियम स्पिनरों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है चेपक स्टेडियम से स्पिनरों को काफी मदद मिलती है।
वहीं दूसरी तरफ कल 21 अप्रैल को खेला गया दूसरा मुकाबला जोकि चेन्नई और कोलकाता के बीच में था वह मुकाबला काफी रोमांचक था चेन्नई और कोलकाता का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था और वानखेड़े स्टेडियम अपनी बैटिंग पिच के लिए काफी जाना जाता है।
कल का मैच कौन जीता IPL 2021 | Kal Ka Match Kaun Jeeta IPL 2021
पहला मुकाबला- पंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
विजेता -
कल का आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से जीता।
पंजाब किंग्स - 120 ऑल आउट (19.4)
सनराइजर्स हैदराबाद - 121 / 1 (18.4)
मैन ऑफ द मैच -
जॉनी बेयरस्टो
टॉस -
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया
कल का पहला मुकाबला शाम 3:30 बजे पंजाब के और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद में आसानी से पंजाब किंग्स को हरा दिया पंजाब के पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में मात्र 120 रन ही बना सकी वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और टोनी ब्रेक्सटों की ताबड़तोड़ बैटिंग के कारण सनराइजर्स हैदराबाद कल का मैच आसानी से जीत गया।
दूसरा मुकाबला - चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स
विजेता -
कल का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 रनों से जीता।
चेन्नई सुपर किंग - 220/3 (20)
कोलकाता नाइट राइडर्स - 202 ऑल आउट (19.1)
मैन ऑफ द मैच -
फाफ डू प्लेसिस
टॉस -
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
दूसरा मुकाबला जो चेन्नई और कोलकाता के बीच हुआ वह काफी ज्यादा रोमांचक था पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग ने 20 ओवर में 220 रन बनाए मात्र 3 वकेट खोकर वहीं दूसरी तरफ जब कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी करने आए तब उनके खिलाड़ी एक-एक कर जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटते गए। रसाल और दिनेश कार्तिक ने मिलकर कुछ समय के लिए पारी को संभाले रखा परंतु रसल भी सेम करण की बॉल पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए उसके बाद पैटकमिंस ने कोलकाता को लास्ट तक मैच में बनाए रखा परंतु दूसरी तरफ से सभी खिलाड़ी 11 आउट होते गए और कोलकाता के हाथ से यह मैच निकल गया।