अर्जन नागवासवाला का जीवन परिचय | Arzan Nagwaswalla Biography In Hindi

Arzan Nagwaswalla Biography, Arzan Nagwaswalla Biography in Hindi, Arzan Nagwaswalla IPL, Arzan Nagwaswalla Bowler, अर्जन नागवासवाला का जीवन परिचय,

क्रिकेटर अर्जन नागवासवाला का जीवन परिचय (जीवनी, रिकॉर्ड लिस्ट, करीयर, आईपीएल मैच, परिवार)  ( Arzan Nagwaswalla biography in Hindi, Record, Award, Career, Wife, Age, Caste)

आज हम आपको Arzan Nagwaswalla के बारे में बताने जा रहे हैं। Arzan Nagwaswalla का नाम इस समय काफी चर्चा में है क्योंकि, उन्हें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इंडिया टीम में सेलेक्ट कर लिया गया है। वह इंडिया टीम में उल्टे हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में "स्टैंड बाय प्लेयर" के तौर पर खेलेंगे। अचानक से अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) का नाम सामने आते हैं सभी चौक गए क्योंकि इससे पहले Arzan Nagwaswalla का नाम ज्यादातर लोगों ने सुना ही नहीं था, लेकिन अर्जन नागवासवाला एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमें उम्मीद है कि यह इंडिया टीम के लिए जल्द ही खेलेंगे।

अर्जन नागवासवाला का जीवन परिचय | Arzan Nagwaswalla Biography In Hindi

अर्जन नागवासवाला का घरेलू कैरियर काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अभी तक 16 फर्स्ट क्लास मैच, 20 लिस्ट ए मैच और 15 T-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 62 विकेट, 20 लिस्ट ए मैच में 39 विकेट और 15 T20 मैच में 21 विकेट हासिल किए हैं। अर्जन नागवासवाला के फेवरेट क्रिकेटर जहीर खान है और लगभग वह जहीर खान की तरह ही बॉलिंग भी करते हैं।अर्जन नागवासवाला एक पारसी खिलाड़ी है और भारतीय टीम में एक पारसी खिलाड़ी को काफी समय बाद खेलने का मौका दिया गया है। 

अर्जन नागवासवाला का जन्म और आय|Arzan Nagwaswalla Born, Family and Age 

अर्जन नागवासवाला(Arzan Nagwaswalla) का पूरा नाम "Arzan Rohinton Nagwaswalla" हैं। अर्जन नागवासवाला का जन्म 17 अक्टूबर 1997 को गुजरात के नारगोल गांव में हुआ था। यह भी मात्र 23 साल के हैं और उनका सिलेक्शन इंडिया टीम में नेट प्रैक्टिस बॉलर के रूप में हो गया है।

अर्जन नागवासवाला का घरेलु करियर|Arzan Nagwaswalla Domestic Career

अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) ने  अपना "लिस्ट ए" (List A) डेब्यू "विजय हजारे ट्रॉफी" में गुजरात की तरफ से खेलते हुए 11 फरवरी 2018 में किया था।अर्जन नागवासवाला ने अपना "फर्स्ट क्लास" डेब्यू गुजरात की तरफ से "रणजी ट्रॉफी" खेलते हुए 1 नवंबर 2018 को किया था। अर्जन नागवासवाला ने अपना  T-20 डेब्यु "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी" में गुजरात की तरफ से खेलते हुए 25 फरवरी 2019 को किया था।

अर्जन नागवासवाला IPL में किस टीम में खेलते हैं? | Arzan Nagwaswalla IPL Carrier

अर्जन नागवासवाला "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी" के एक मैच में मात्र 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे। बस वहीं से  राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के सिलेक्टरों की नजर अर्जन नागवासवाला पर पड़ी और उन्हें दोनों टीमों ने ट्रायल पर बुलाया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने अर्जन नागवासवाला को "नेट प्रैक्टिस बॉलर" के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Post a Comment