रूप सुंदरी क्रीम लगाने के फायदे और नुकसान | Benefits and Side Effect Of Roop Sundari Cream
दोस्तों, आज हम आपको रूप सुंदरी क्रीम लगाने के फायदे और नुकसान (Benefits and Side Effect Of Roop Sundari Cream) के बारे में बताएंगे यदि आप अपने चेहरे को कील, मुंहासे, पिंपल्स, झाइयां और झुर्रियां आदि चीजों से दूर रखना चाहते हो तो आपको उसकी पूरी देखभाल करनी होगी। आज के समय में बाजार में बहुत सारी क्रीम कैप्सूल और आदि चीजें उपलब्ध है, जो कि आपके चेहरे से कील, मुंहासे,पिंपल आदि चीजों को हटाने का दावा करती है परंतु सभी दवाइयां इन सब चीजों को हटाने में कारीगर नहीं हैं। इसीलिए आज हम आपको रूप सुंदरी क्रीम लगाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।
स्क्रीन को और Ortiz Pharma द्वारा बनाया गया है और यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। इसका मूल्य ₹165 है।
रूप सुंदरी क्रीम लगाने के फायदे | Benefits Of Roop Sundari Cream
- जले व कटे के निशान को हटाए - रूप सुंदरी क्रीम लगाने से आपके चेहरे पर जले वह कटे के निशान हैं तो वह हमेशा के लिए समाप्त हो जाते हैं। इसका नियमित प्रयोग करने से आपको बेहतरीन प्रमाण मिलेगा।
- डार्क सर्कल को हटाए - आंखों के नीचे डार्क सर्कल (काले धब्बे ) पड़ जाते हैं इन चीजों को समाप्त करने में रूप सुंदरी क्रीम काफी कारगर साबित होती है।
- पिंपल स्पॉट को समाप्त करता है - कभी-कभी पिंपल्स हो जाने के बाद हमारे चेहरे पर पिंपल स्पॉट यानी पिंपल्स के काले धब्बे पड़ जाते हैं जो भी देखने में काफी अच्छे लगते हैं इसको समाप्त करने में रूप सुंदरी क्रीम काफी हद तक कारगर साबित होती है।
- झाइयां को समाप्त करता है - यदि आपके चेहरे, नाक या माथे पर झाइयां हैं है तो इसको हटाने के लिए आप रूप सुंदरी क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं। रूप सुंदरी क्रीम के अंदर Hydroquinone मौजूद होता है जो कि आपके चेहरे से झाइयां हटाने में काफी मददगार साबित होता है।
- चेहरे पर निखार लाता है - रूप सुंदरी क्रीम के अंदर Trtinoin काफी मात्रा में मौजूद होता है। Trtinoin हमारे चेहरे को अंदर से निखारने का काम करता है जिससे आपका चेहरा बिल्कुल खिला-खिला दिखता है।
रूप सुंदरी क्रीम लगाने के नुकसान |Side Effects Of Roop Sundari Cream
- वैसे तो रूप सुंदरी क्रीम के साइड इफेक्ट अभी तक नहीं देखा गया है और Ortiz Pharma जो कि इस क्रीम को बनाती है यह कंपनी भी यही दावा करती है। परंतु यदि आपको रूप सुंदरी क्रीम लगाने से आपके चेहरे पर जलन होती है तो आप इसका उपयोग करना तुरंत ही छोड़ दें।
- यदि आपकी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव है तो आपको रूप सुंदरी क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहिए वरना यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
रूप सुंदरी क्रीम चेहरे पर कैसे लगाएं | How to Use Roop Sundari Cream on face
रात में सोने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरीके से धो लेना है और फिर उसके बाद रूप सुंदरी क्रीम को अपने चेहरे पर लगाना है। सुबह उठते ही इसे पानी से धो लेना है और सिर्फ Cotton (सूती) के कपड़े के किसी भी कपड़े से अपने चेहरे को हल्के हाथों से साफ कर लें।