ब्लैक फंगस बीमारी आजकल काफी चर्चा में है ब्लैक फंगस बीमारी से उन व्यक्तियों को ज्यादा खतरनाक है जो एक बार करोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन लोगों के लिए ब्लैक फंगस बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसीलिए आज हम आपको ब्लैक फंगस बीमारी के बारे में बताएंगे और साथ ही जैसे आप इस बीमारी से बच सकते हैं इसके भी बारे में बताएंगे।
ब्लैक फंगस बीमारी क्या है | What is Black Fungus Disease?
ब्लैक फंगस एक आम फंगस की तरह होता है जोकि आमतौर पर रोटी और ब्रेड में देखने को मिलता है जब ज्यादा दिन तक हम रोटी और ब्रेड को एक जगह रख कर छोड़ देते हैं तो उसके ऊपर फंगस लग जाता है उसी फंगस को ब्लैक फंगस कहा जाता है। ऐसा नहीं है कि ब्लैक फंगस सिर्फ रोटी और ब्रेड में ही लगता है यदि आप अपने कपड़ों को उतार कर रख देंगे और यदि उस कपड़ों में नमी यानी पानी लगा हुआ है तब उसमें भी ब्लैक फंगस लग जाएगा। कोई भी नमी वाली चीजों पर ब्लैक फंगस लग जाता है परंतु यह उस समय खतरनाक नहीं होता है, जब यह ब्लैक फंगस बीमारी हमारे शरीर के अंदर लग जाती है तब यह हमारे लिए बहुत खतरनाक होती है।
ब्लैक फंगस बीमारी कैसे होती है | How does black fungal disease occur
ब्लैक फंगस बीमारी आमतौर पर उन व्यक्तियों को होती है जिनकी इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है। जिन व्यक्तियों को कोरोनावायरस हो चुका है उन व्यक्तियों को इसका ज्यादा खतरा रहता है, क्योंकि जब उन्हें ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन मास्क लगाया जाता है तो मास्क के साइड में चेहरे पर नमी हो जाती है और नमी के कारण उस जगह पर ब्लैक फंगस उत्पन्न होता है और ब्लैक फंगस हमारी नाक के सहारे हमारे शरीर में प्रवेश करता है। पहले ब्लैक फंगस हमारे नाक के सहारे शरीर के अंदर प्रवेश करता है फिर उसके बाद यह हमारी आंखों में जाता है और यदि ब्लैक फंगस आंख के बाद हमारे दिमाग (Brain) में पहुंच जाता है तो यह काफी खतरनाक साबित होता है। ब्लैक फंगस जब हमारे दिमाग में पहुंच जाता है तब हमें खूब सारी उल्टियां होती हैं आपको खून की उल्टियां भी होंगी फिर उसके बाद इससे बचने का हमारे पास कोई उपाय नहीं होता है और इस स्थिति में मनुष्य की जान भी जा सकती है। इसीलिए समय रहते ही यदि हम ब्लैक फंगस के लक्षण को पहचान जाए तो इससे हम बच सकते हैं।
ब्लैक फंगस के लक्षण | Symptoms of black fungus
- नाक से पानी आना
ब्लैक फंगस बीमारी का सबसे पहला लक्षण यही है कि आपके नाक से पानी आएगा और और उस पानी का कलर थोड़ा भूरे रंग का होगा यदि आप कोरोनावायरस से संक्रमित से और आपकी नाक से पानी आ रहा है तो आप को सावधान हो जाना चाहिए और सबसे पहले जाकर आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। - नाक के साइड में सूजन
ब्लैक फंगस बीमारी का दूसरा लक्षण क्या है कि आपके नाक के साइड वाले हिस्सों में सूजन हो जाएगी और आपकी नाक में थोड़ा हल्का फुल्का दर्द भी होगा और यदि आप अपने नाक के अंदर ध्यान से देखोगे तो आगे वाले हिस्सों पर छोटे-छोटे धब्बे नजर आएंगे। - आंखों का लाल होना
ब्लैक फंगस बीमारी का तीसरा लक्षण यह है कि आपकी आंखें लाल हो जाएगी, परंतु ऐसा नहीं है कि यदि आपकी आंखें लाल हो जाए तो आपको ब्लैक फंगस बीमारी हो गई है। ब्लैक फंगस बीमारी होने का सबसे पहला लक्षण यही है कि आपके नाक से पानी आएगा और वह भी थोड़े भूरे रंग का होगा। यदि आपकी नाक से पानी आ रहा है और आपकी आंखें भी लाल हो गए हैं तब आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
ब्लैक फंगस बीमारी से बचाव | Prevention of black fungus disease
यदि आपको अपने शरीर में इन तीनों में से कोई भी लक्षण दिखते हैं तो सबसे पहले आपको डॉक्टर के पास जाना है और डॉक्टर के द्वारा की दी गई सलाह को मानना है। यदि आपका ब्लैक फंगस इंफेक्शन काफी ज्यादा मात्रा में शरीर में फैल गया है तब डॉक्टर आप की सर्जरी करेगा तभी आप इससे बच पाएंगे। इससे बचने का कोई घरेलू उपाय हम आपको नहीं बता सकते क्योंकि यह काफी खतरनाक बीमारी है इसीलिए समय रहते ही आप डॉक्टर से संपर्क करें।