इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सबसे ज्यादा आ रहा है इसलिए लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है शुरुआत में तो विमान पर जाने के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसे वाले की हत्या में हाथ होने से साफ इंकार कर दिया परंतु जब और भी ज्यादा सख्ती दिखाई गई तब उसने व कबूला कि उसी ने और गोल्डी बरार ने मिलकर सिद्दू मूसे वाले की हत्या की प्लानिंग करी थी जेल में होते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई के पास सभी सुविधा है वह जिन से ही फोन करके अपनी 10 को ऑपरेट करता है और उसके पास 700 से ज्यादा सुंदर है।कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा था कि विक्की मधु खेड़ा की वजह से लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धूमूसेवाला को मरवाया है परंतु विकी मधुखेड़ा गोल्डी बरार का भाई था और लॉरेंस बिश्नोई ने सिर्फ अपने फायदे के लिए ही इसमें गोल्डी बरार का साथ दिया था लॉरेंस बिश्नोई की कोई दुश्मनी नहीं थी सिद्धू मूसेवाले से बस वह अपना नाम जो कि अब काफी ज्यादा कम हो चुका था उसे दुबारा से मीडिया में लाने के लिए इतना बड़ा खूंखार अपराध किया।
सोर्स:आजतक
