लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला को क्यों मरवाया, विक्की मधुखेड़ा नहीं ये कारण था

लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला को क्यों मरवाया, विक्की मधुखेड़ा नहीं ये कारण था,sidhu moosewala,lawrence bishnoi
रविवार 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के तुरंत बाद ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गैंग वालों ने फेसबुक पर पोस्ट करके इस हत्या की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को सख्त रिमांड पर रखा है। हम आपको बता दें कि सिद्धू मुझसे वाले की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम सामने आया है और सिद्धू मूसेवाले की हत्या पंजाब के मानसा जिले में हुई है कहा जा रहा है कि जब सिद्दू मूसे वाला अपने मौसी के घर जा रहे थे तब रास्ते में सूत्रों ने उन्हें 24 गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस उन सूत्रों की तलाश में जुटी हुई है। 
Sidhu Moosewala Murder Case

इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सबसे ज्यादा आ रहा है इसलिए लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है शुरुआत में तो विमान पर जाने के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसे वाले की हत्या में हाथ होने से साफ इंकार कर दिया परंतु जब और भी ज्यादा सख्ती दिखाई गई तब उसने व कबूला कि उसी ने और गोल्डी बरार ने मिलकर सिद्दू मूसे वाले की हत्या की प्लानिंग करी थी जेल में होते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई के पास सभी सुविधा है वह जिन से ही फोन करके अपनी 10 को ऑपरेट करता है और उसके पास 700 से ज्यादा सुंदर है।कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा था कि विक्की मधु खेड़ा की वजह से लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धूमूसेवाला को मरवाया है परंतु विकी मधुखेड़ा गोल्डी बरार का भाई था और लॉरेंस बिश्नोई ने सिर्फ अपने फायदे के लिए ही इसमें गोल्डी बरार का साथ दिया था लॉरेंस बिश्नोई की कोई दुश्मनी नहीं थी सिद्धू मूसेवाले से बस वह अपना नाम जो कि अब काफी ज्यादा कम हो चुका था उसे दुबारा से मीडिया में लाने के लिए इतना बड़ा खूंखार अपराध किया।
सोर्स:आजतक

Post a Comment